Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर : खेत की रखवाली कर रहे किसान की पीट-पीट कर हत्या आरोपी फरार

सुल्तानपुर :  जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहरपुर गांव में एक दलित किसान की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान राम खिलाड़ी के रूप में हुई है.पुलिस ने मृतक की पत्नी अमरावती की शिकायत पर एक नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

घटना 3 मई की शाम की है. अमरावती के अनुसार, राम सजीवन वर्मा और उसके 4-5 साथी उनके घर आए. वे राम खिलाड़ी और मोतीलाल को लकड़ी लादने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गए. करीब तीन घंटे बाद गांव के विनोद ने सूचना दी कि राम खिलाड़ी की हत्या कर दी गई है.

सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि राम खिलाड़ी और मोतीलाल खेत की रखवाली कर रहे थे. इस दौरान दो लोग बाइक से आए और डंडों से हमला कर दिया. राम खिलाड़ी के सिर पर डंडा लगने से उनकी मौत हो गई.

मोतीलाल को भी कई डंडे मारे गए. घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.राम खिलाड़ी को दोस्तपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

Advertisements
Advertisement