सुल्तानपुर: दो बाइक की भीषण टक्कर, बुजुर्ग की अस्पताल में दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र के रहमानगंज बाजार के पास दो मोटरसाइकिलों की‌ आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.

Advertisement

हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मोहम्मद अतहर (60) के रूप में हुई है. वह मुसाफिरखाना अमेठी के रसूलाबाद पूरे भूदई के रहने वाले थे. घायल युवक मंजीत कुमार (24) बल्दीराय के चक्कारी भीत का निवासी है.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन तुरंत निजी वाहन से बुजुर्ग को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घायल मंजीत को एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

चौकी इंचार्ज पारा हरिश्चंद्र सोनकर अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों मोटरसाइकिलों को चौकी ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements