सुल्तानपुर: अयोध्या हाइवे पर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, दो दुकानें और तीन बाइक जलकर राख, लाखों का नुकसान

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात के कमनगढ में अयोध्या हाइवे किनारे मंगलवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई. यहां बिजली का ट्रांसफॉर्मर अचानक आग की चपेट में आ गया. ट्रांसफॉर्मर से निकली आग ने पास में लगे मीटर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की वजह से ट्रांसफॉर्मर के पास स्थित सोहन निषाद और कल्लू निषाद की जलपान और चाय की दुकानें पूरी तरह जल गईं. दुकानों में रखा छप्पर, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया. इतना ही नहीं, दुकानों के पास खड़ी तीन मोटरसाइकिलें भी आग की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement

घटना से दोनों दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, दुकानदारों ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग और राजस्व विभाग को दी है. देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिल गई है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements