सुल्तानपुर: ABHS कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग, दो आरोपियों ने गिरोह के साथ घर में घुसकर की तोड़फोड़, SP से शिकायत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के कार्यकर्ता मक्खनलाल गुप्ता के घर पर हमला हुआ. यह घटना 17 अगस्त की रात करीब 11 बजे की है. मुकेश सिंह और शिवश्याम उपाध्याय ने अपने गिरोह के साथ घर में घुसकर फायरिंग की. हमलावरों ने टीन शेड और नलकूप को नुकसान पहुंचाया.

तीन दिन तक बाजार रहा बंद

पीड़ित ने चांदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया है. आरोपी मुकेश सिंह और शिवश्याम उपाध्याय गारवपुर बाजार में खुले घूम रहे हैं. वे पीड़ित और व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं. आरोपियों पर मुकदमे में सुलह के लिए दबाव बनाने का आरोप है. घटना के बाद तीन दिन तक बाजार बंद रहा. पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल के साथ एसपी कुंवर अनुपम सिंह को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्यकर्ता, उनके परिवार तथा व्यापारी समुदाय की सुरक्षा की मांग की.

व्यापारियों में दहशत का माहौल

एसपी ने जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement