Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर : दुकान के बाहर पार्टी कर रहे युवक पर फायरिंग, 12 घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार

 

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में एक पुराने विवाद को लेकर दो किशोरों ने दुकान के बाहर पार्टी कर रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार की है, जहां मीरपुर प्रतापपुर निवासी उज्जवल सिंह अपने दोस्त रामपुर निवासी अभिषेक सिंह के साथ मोनू जायसवाल की दुकान के बाहर पार्टी कर रहे थे.

इसी दौरान बडौरा गांव के दो किशोरों ने उन पर अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. उज्जवल ने बताया कि वह नीचे बैठ गया, जिससे गोली बगल से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया. गोली की आवाज सुनकर बाजार के लोग मौके पर पहुंच गए और भाग रहे दोनों किशोरों में से एक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई.

 

एसएचओ श्याम सुंदर के अनुसार, फरार दूसरे आरोपी को भी 12 घंटे के अंदर अंडर पास सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया. पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले आरोपियों का उज्जवल के पिता से मामूली विवाद हुआ था, जिसके कारण उन्होंने यह वारदात की. पुलिस ने उज्जवल की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है.

Advertisements
Advertisement