Vayam Bharat

सुल्तानपुर: दिवाली से पहले खाद्य विभाग की टीम अलर्ट, दो दिनों में नगर की 14 दुकानों पर छापेमारी

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर में दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पल इकट्ठा किए, जांच रिपोर्ट आने पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की बात कही गई है.

Advertisement

नगर क्षेत्र में शुक्रवार से ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कमर कसते हुए छापेमारी शुरू कर दी है. ये छापेमारी दीवाली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही है, शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम नगर के जीएन रोड स्थित आगरा घी स्टोर पर पहुंची, जहां तेल और घी के नमूने अधिकारियों ने जमा किए.

कई जगह लिए गए सैंपल

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा ने अपनी टीम के साथ कई दुकानों पर छापा मारा. इस दौरान कहीं लड्डू, बर्फी, कराची हलवा और सोन पापड़ी तो कहीं घी और सरसों तेल का सैंपल लिया गया, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा ने बताया प्रमुख सचिव खाद्य एवं सुरक्षा व डीएम के निर्देश पर कल 6 दुकानों और आज 8 दुकानों से सैम्पल जमा किए गए हैं, जिसे लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आज हुई कार्रवाई में खाद्य एवं सुरक्षा सहायक आयुक्त अजीत कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक पटेल, अभय प्रताप सिंह, हीरालाल, संदीप यादव मौजूद रहे.

Advertisements