सुल्तानपुर: जिले के बल्दीराय क्षेत्र में वन विभाग ने एक बिना लाइसेंस के हाथी को पकड़ा है. हाथी को हलियापुर में एक पेड़ से बांधकर रखा गया है. वन विभाग और स्थानीय ग्रामीण मिलकर हाथी की देखभाल कर रहे हैं. मथुरा से आए पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद राजपूत की देखरेख में हाथी का नियमित चेकअप किया जा रहा है. हाथी को रोजाना पांच किलो आटे की रोटियां, हरी सब्जियां, फल, केला, खीरा और सेब खिलाए जा रहे हैं.
इसके अलावा पीपल और बेल की पत्तियां और बाजरा भी दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने गूलर, पीपल, खीरा, लौकी और केले की व्यवस्था की है. जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले के भीखम का पुरवा निवासी महावत रोजन हाथी को देवलपुर के अवनीश कुमार यादव के पास ले जा रहा था. हलियापुर के पास वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
लाइसेंस नहीं होने के कारण महावत को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बुधवार को कोर्ट ने महावत की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी.