सुल्तानपुर: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक *”ऑपरेशन सिंदूर”* को लेकर पूरे देश में गौरव और उत्साह की लहर दौड़ गई है। इस सैन्य कार्रवाई पर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह के नेतृत्व में गौरक्षकों ने खुशी जताते हुए मिठाइयां बांटी और भारतीय सेना के साहसिक कदम की सराहना की। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहर के कलेक्ट्री गेट पर एकत्र होकर तिरंगा लहराया और सेना के समर्थन में नारे लगाए.
संगठन के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने कहा कि “सेना ने आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। इस प्रकार की कार्रवाई से देश वासियों का मनोबल बढ़ता है और दुश्मन को साफ संदेश जाता है कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने सेना की वीरता को नमन करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं,बल्कि हर देशवासी की भावनाओं की जीत है। इस मौके पर मिठाइयां बांटकर और दीप जलाकर जवानों को सम्मानित किया गया.
गौरतलब है कि *ऑपरेशन सिंदूर* के तहत भारतीय सेना ने सीमापार घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन को देशभर में समर्थन मिल रहा है और लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक सेना के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री जयशंकर दूबे,संरक्षक अंकुश श्रीवास्तव, जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू,जिला अध्यक्ष विनय सिंह बिन्नू,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन,जिला सचिव सुभाष सोनकर,जिला सचिव किरण सोनी, जिला सचिव मुकेश कसौधन,जिला सचिव अनुपम शुक्ला, उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू,जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय गौरक्षा वाहिनी के जिला सचिव विकास यादव, सुभाष पाठक,शिव शंकर पांडेय,अनिल अग्रहरि,गया बख्श दूबे,प्रदीप सिंह,राणा प्रताप सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.