सुलतानपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बारा समाज के सशक्तिकरण के लिए एक नई पहल की है और “बारा समाज प्रकोष्ठ” का गठन किया है. इस प्रकोष्ठ की कमान सुलतानपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र राणा की पत्नी गीता राणा को सौंपी गई है. उन्हें उत्तर प्रदेश बारा समाज प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
यह निर्णय लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पार्क रोड 6 पर शुक्रवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने की. गीता राणा की नियुक्ति की घोषणा होते ही बारा समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और समाज के लोगों ने पार्टी के नेतृत्व का धन्यवाद किया.
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गीता राणा ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और कहा कि वे आगामी दो माह के भीतर पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार करेंगी.
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी पतिराम राजभर, राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मंच हेमंत सिंह, प्रदेश महासचिव पूर्वांचल रविकांत प्रजापति, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम, सुलतानपुर जिलाध्यक्ष विनीत सिंह, संतोष राणा, पंकज, ऐजाज अहमद आदि शामिल थे.