सुल्तानपुर: किसी भी जनपद का जिलाधिकारी कार्यालय जनपद का ह्रदय स्थल होता है, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों का कार्यालय होता है और जनपद की गतिविधियां संचालित होती हैं,ऐसे में गोमती मित्र मंडल द्वारा जनपद के हृदय स्थल पर किया गया स्वच्छता जागरूकता श्रमदान न केवल आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाला है बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी विगत 12 वर्षों से स्वच्छता के क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी मिलना है.
प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन कहते हुए गौरवान्वित महसूस करते हैं की, 12 वर्षों से बिना रुके,थके,ऊबे गोमती मित्र मंडल ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की जो मुहिम चलाई हुई है उसका सकारात्मक परिणाम दिखने भी लगा है, युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया की गोमती नदी की स्वच्छता के लिए लोग अब जागरुक होने लगे हैं, प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ, श्रमदान 8:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के एक-एक कोने को पूरी तरह साफ करने के बाद समाप्त हुआ.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह टिन्नू,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,अजय वर्मा,मुन्ना पाठक, राकेश सिंह, तेजस्व पांडे,अर्पित यादव आदि उपस्थित रहे.