Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कादीपुर विकास क्षेत्र के दर्जनों ग्रामपंचायतों में भारत सरकार की शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना जल जीवन मिशन द्वारा सालों पहले से पम्प हाउस, पानी टंकी तैयार करने से लेकर पाइपलाइन बिछाने तक का कार्य कार्यदायी संस्थाओं ने अधर में लटका दिया है, सरकार के करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद ग्रामीण इस योजना से आपूर्ति होने वाले जल की बूंद बूंद को तरस रहे हैं, खतीवपुर ,मोहम्मदाबाद,कादीपुर खुर्द, रानीपुर कायस्थ,जलालपुर, अल्देमऊ नूरपुर, गोपालपुर सहित अनेक गांवों में ये योजना सफेद हाथी साबित हो रहा है.
कई गांवों में तो कार्यदायी संस्था आधे अधूरे कार्य छोड़कर महीनों से गायब है. हर गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की वचनबद्धता इस क्षेत्र में पूरी तरह फेल नजर आ रही है. गत सम्पूर्ण समाधान दिवस उपरान्त जिलाधिकारी कुमार हर्ष मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अनेक अधिकारी जमीनी हकीकत देखने गांवों में गये। सख्ती से योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए.
भ्रष्टाचार के मकड़जाल में सिसकती यह करोड़ों रुपए की सरकारी योजना अभी तक अपने मूल स्वरूप में नहीं दिखाई देती.