Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: शादी का झांसा देकर करता रहा दुराचार, गर्भवती होते ही छोड़ा… शिकायत के बाद मामले में जुटी पुलिस

सुल्तानपुर: शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ दुराचार करने की धारा में केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

गोसाईगंज थानाक्षेत्र एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि कोतवाली नगर निवासी अजय कुमार पिछले दो वर्षों से शादी का वादा करता आ रहा था. आरोप है कि पिछले 17 नवम्बर को जब युवती घर पर अकेली थी युवक ने शादी करने की बात दोहराते हुए युवती के साथ शारीरिक संबन्ध बनाया. जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया.

पीड़िता के परिवारजनों ने मामले को लेकर जब आरोपी के घर वालों से संपर्क किया तो उनसे फोन पर गाली गलौज किया गया. जिसकी तहरीर युवती ने पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और जान-बूझकर अपमान करके उसे हिंसा या आपराधिक गतिविधियों के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement