सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में शादी का झांसा देकर युवक ने एक वर्ष तक युवती का यौन शोषण किया. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक अपने वादे से मुकर गया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक और उसके माता पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बहाउद्दीनपुर के अमन निषाद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर अमन ने युवती का एक वर्ष तक यौन शोषण किया.
जब मामले की जानकारी युवती के परिजनों को हुई, तो उन सब ने अमन के माता-पिता से बातचीत की. जिसके बाद अमन शादी करने के लिए राजी हो गया. सुलहनामे के जरिये 15 जनवरी को कोर्टमैरिज करने की सहमति बनी.आरोप है जब युवती के परिवारजन निर्धारित दिन पर युवक के घर गए तो अमन और उसकी मां शांति और पिता हीरालाल ने शादी से इनकार कर गाली-गलौज करते हुए जान से मरवा देने की धमकी दी.
युवती की तहरीर पर पुलिस ने अमन के खिलाफ दुराचार और उसके माता-पिता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.