सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में होली के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा बल्दीराय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग पर पूरे साहनी मोड़ पर हुआ. शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे असलम चक्की के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. दोनों बाइकों पर चार-चार युवक सवार थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी युवक होली का रंग लगाए हुए थे और नशे में थे.
हादसे में घायल सुरेश कुमार रैदास (43) की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. सुरेश चंडीगढ़ में रहते थे और 4 दिन पहले ही एक बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए थे. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें एक बेटा दृष्टिहीन है.हादसे में एक ही बाइक पर सवार दो सगे भाई धर्मेंद्र कुमार और अंतिम कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हुए. दूसरी बाइक पर सवार विशाल, जितेंद्र, अजय और अंकित भी घायल हुए.
सभी घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है. एसओ धीरज कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जहां होली के त्योहार पर खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां अब मातम का माहौल है.