Vayam Bharat

सुल्तानपुर : तेज रफ़्तार बाइक-स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल….

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में रविवार रात बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा कुड़वार थाना क्षेत्र के हलियापुर मार्ग स्थित गोमती पुल के पास हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, धम्मौर थाना क्षेत्र के लौहर भाईं गांव निवासी मोहम्मद सिराज (45) स्कूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बल्दीराय थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी संदीप विश्वास (22) बाइक से शहर से अपने गांव जा रहे थे. दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को उठाया और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार भेजा। डॉक्टर ने सिराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं संदीप की हालत गंभीर देख उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

Advertisements