सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज एक बड़ा हादसा हुआ. कूरेभार के पास माइलस्टोन 118 पर एक तेज रफ्तार कार ने डीसीएम वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. घटना अभी की है. डीसीएम (उप34अट-5020) बाराबंकी के दिनेश कुमार चला रहे थे. वह लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पंजाब की किया सोनेट कार (पीबी19व-8438) ने डीसीएम को टक्कर मार दी.
कार चला रहे सूरज मंडल को मामूली चोटें आईं. कार में सवार अन्य यात्रियों में पटना के गौतम पांडेय, उनकी पत्नी गुड़िया देवी, राजस्थान के सीकर के विनोद और सुनीता शामिल थे.सभी को गंभीर चोटें आईं. यूपीडा और पुलिस की टीम ने सभी घायलों को तुरंत सीएमसी कुरेभार पहुंचाया. बाद में उन्हें सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया.
कूरेभार के एसओ शारदेंदु दुबे ने बताया कि सभी घायलों की हालत अब स्थिर है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डीसीएम अपनी लेन में थी और कार चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है.