Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: पुलिस पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, एक साथी बाइक लेकर फरार

सुल्तानपुर: जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, गोसाईगंज थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार लेकर डिवाइन गंगा लॉ डिग्री कॉलेज की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे। एक आरोपी बाइक से उतरकर बाग की तरफ भागा। भागते समय उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गोली हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह के कान और कंधे के बगल से निकल गई.

पुलिस टीम ने आरोपी को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए आरोपी की पहचान मान सिंह उर्फ मानू के रूप में हुई, वह महमूदपुर गांव का रहने वाला है, उसका एक साथी बाइक लेकर फरार हो गया, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement