सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, समस्तीपुर जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल

सुल्तानपुर : जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह दुर्घटना एक्सप्रेस-वे के 150 किलोमीटर माइलस्टोन के पास उस समय हुई, जब लखनऊ से बिहार के समस्तीपुर की ओर जा रहे दो युवक बाइक पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे. रास्ते में अनूपपुर के पास अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे सड़क के डिवाइडर से टकरा गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घायलों की पहचान 19 वर्षीय पिंकेश और मुकेश के रूप में हुई है. दोनों युवक किसी पारिवारिक काम से समस्तीपुर जा रहे थे. पिंकेश लखनऊ में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है और अपने साथी मुकेश के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तेज रफ्तार और अचानक नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हो गया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को प्राथमिक सहायता दिलवाई. उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से सुल्तानपुर के दोस्तपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर हेमंत वर्मा ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इस दौरान यूपीडा के कर्मचारियों ने मानवता दिखाते हुए पिंकेश के पिता को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. पिंकेश के पिता आनंद विहार, दिल्ली में रहते हैं. बेटे के घायल होने की खबर सुनकर परिवार में चिंता का माहौल फैल गया.

 

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने तत्काल एक पुलिसकर्मी को एंबुलेंस के साथ जिला अस्पताल भेजा, ताकि किसी भी स्थिति में पीड़ितों की मदद की जा सके और उन्हें प्रशासनिक सहयोग भी मिल सके.

फिलहाल दोनों युवकों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और सतर्कता में कमी के खतरनाक परिणामों की याद दिला गया है.

Advertisements