Vayam Bharat

सुल्तानपुर: मैं ग्रेजुएट, लड़का 10वीं फेल… शादी नहीं कर सकती, जयमाल के बाद दुल्हन ने लौटाई बारात

सुल्तानपुर: दुल्हन बोली- लड़का हाईस्कूल फेल है और मैं ग्रेजुएट हूं, शादी नहीं कर सकती. सुल्तानपुर में लड़की ने दूल्हे को मंदबुद्धि बताते हुए शादी से इनकार कर दिया, यह सब कुछ जयमाला के बाद हुआ, शादी के मंडप में हड़कंप मच गया, सोमवार को बारात को बैरंग लौटना पड़ा. मंगलवार को थाने पर दोनों पक्ष की पंचायत चल रही है. मामला जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत मुस्तफाबाद कला का है.

Advertisement

 

दोस्तपुर के मुस्तफाबाद कला में आई थी बारात दोस्तपुर थाना अंतर्गत मुस्तफाबाद कला के रहने वाले सुजीत की तीन बेटियां और एक बेटा मनोज है. सुजीत दिल्ली में मजदूरी करते हैं, उसने बड़ी बेटी बबिता (28) का विवाह अखंडनगर थानाक्षेत्र के नगरी मकोड्या गांव निवासी पुनीत (30) पुत्र बेचन से तय किया. बबिता जहां ग्रेजुएट है, वही पुनीत हाईस्कूल फेल है. रविवार 17 नवंबर को शादी की तिथि तय थी.

बारातियों की जमकर हुई ख़ातिरदारी, फिर हुआ हंगामा रात को बारात सुजीत के घर पर पहुंची. सुजीत के रिश्तेदारों व गांव वालों ने बारातियों की ख़ातिरदारी की. जलपान के बाद कुछ रस्में हुई. फिर बाराती खान-पान में लग गए. उधर स्टेज पर जयमाल की रस्म भी अदा कर दी गई.

लेकिन इसके ठीक बाद दुल्हन ने दूल्हे को मंदबुद्धि बताते हुए शादी से इनकार कर दिया. बस फिर क्या था, विवाह के मंडप में सनसनी फैल गई. दोनों पक्ष से बड़े बुजुर्ग मान-मनौव्वल में जुटे रात से सुबह हो गई और बात बनी नहीं.

मंगलवार को दोनों पक्ष पहुंचे थाने

सुबह होते-होते सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और सुलह-समझौते का प्रयास किया. लेकिन बात बेनतीजा ही रही. मंगलवार को लड़की का पिता और लड़के का पिता कुछ लोगों के साथ दोस्तपुर थाने पर पहुंचे. यहां घंटो बातचीत के बाद सुलह हो गई है.

लड़के के पिता का बयान

वहीं लड़की के घर वालों ने मीडिया से बातचीत से इनकार किया है. जबकि लड़के के पिता बेचन ने बताया- शादी जयमाल तक पूरा क्लियर हुआ था कोई दिक्कत नहीं हुई थी. उसके बाद लड़की अंदर गई और कपड़ा नहीं पहनी, एक जोड़ी चप्पल और चूड़ी के लिए बवाल किया और कहा हम शादी नहीं करेंगे. हम भूल गए थे ले नहीं जा पाए थे वहां, लड़की वालों ने आज कहा है तिलक हमारा दे दीजिये और गहना अपना वापस ले लीजिये. हमने पुलिस में एक तहरीर दिया है.

SHO पंडित त्रिपाठी ने बताया कि, लड़का पक्ष तिलक का ख़र्चा देगा तो लड़के पक्ष का जेवरात वापस होगा, इस बात पर लड़की पक्ष के लोग मान गए हैं.

Advertisements