सुल्तानपुर: सपा का विरोध प्रदर्शन, जनता की बात को उठाना साजिश है तो मान लेता हूं मैंने साजिश की है- अनूप संडा

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में बिजली व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गई है. शहर में 14 घंटे बिजली मिलना टेढ़ी खीर बना है. स्थानीय विधायक कह रहे कि गर्मी में रहने की आदत डालो. ऐसे में बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रशासन के निकम्मेपन और और विधायक के गैर जिम्मेदाराना बयान के विरुद्ध शहर की सड़कों पर उतर आई. जिससे विधायक खेमे में बेचैनी साफ देखी गई. बस स्टॉप से कलेक्ट्रेट तक बड़ी संख्या में सपाई नारेबाजी करते हुए निकले. सपाइयो ने हाथ से चलाने वाले पंखे प्रदर्शन में हाथों में ले रखे थे.

सपाई सरकार के विरुद्ध काफी आक्रमक थे उनकी ओर से नारे लगाए जा रहे थे, बोला जवानों हल्ला बोल, हल्ला बोल, हल्ला बोल ‘सपाइयों ने हाथों में पम्पलेट ले रखा था, जिस पर लिखा था हम बोलेगे नहीं, बल्कि गर्मी सहने की आदत डालेंगे.’ यह क्षेत्र के विधायक पर तंज था, चार दिन पूर्व उन्होंने जनता दरबार में बिजली की शिकायत लेकर पहुंचे घर सुल्तानपुर फाउंडेशन को जवाब दिया था गर्मी सहने की आदत डालो और ज्यादा नेतागिरी मत करो.

वही एक ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सपाइयों की ओर से सौंपा गया है. मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा, जनता की बात को उठाना साजिश है तो मान लेता हूं मैंने साजिश की है. शहर की क्या स्थिति है आप हमसे अधिक अवगत हैं. अगर विधायक को यह सच्चाई नहीं दिखाई दे रही है तो मैं इसे जनता का दुर्भाग्य ही कहूंगा की वो जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं. पूरा क्षेत्र, पूरा जनपद बिजली की कटौती से त्राहि त्राहि कर रहा है और समाजवादी पार्टी हमेशा आम जनता के मुद्दों को लेकर लड़ती रही है. उसी के तहत यह प्रदर्शन किया गया है. वही गोलाघाट से कटका मार्ग के चौड़ीकरण में एक साइड 64 फिट और दूसरे साइड 8 फिट के चौड़ीकरण के सवाल पर संडा ने कहा कि यह डबल इंजन का विकास है. हो सकता है एक इंजन थोड़ा कम तेज चल रहा हो और दूसरा वाला ज़्यादा तेज चल रहा हो. वही शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर संडा ने कहा नगर पालिका पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. कमीशन खोरी अराजकता, नगर में सफाई की कोई व्यवस्था न होना छुट्टा जानवरों का घूमना यह सब सुल्तानपुर नगर पालिका के प्रतीक चिन्ह हैं.

Advertisements