सुल्तानपुर जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मुखबिर से मिली सूचना पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की. बिना नंबर की बोलेरो में सवार बदमाश जौनपुर से सुल्तानपुर की ओर आ रहे थे. सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की.
मुरली नहर के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान तीनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में भर्ती कराया. पकड़े गए बदमाशों में अजय उर्फ लंगड़ा जौनपुर निवासी, मोनू राज अम्बेडकर नगर निवासी और जीतेन्द्र उर्फ रवींद्र जौनपुर निवासी शामिल हैं. अजय के खिलाफ पहले से 54 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि तीन अन्य बदमाश फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पकड़े गए बदमाशों की आपराधिक हिस्ट्री की जांच की जा रही है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.