सुल्तानपुर : जयसिंहपुर में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को रौंदा, शिक्षक की मौके पर हुई मौत

सुल्तानपुर : अंबेडकरनगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के पूरेदरबार गांव निवासी 31 वर्षीय शिक्षक सौरभ सिंह की सोमवार सुबह स्कूल जाते सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जयसिंहपुर के वैदहा स्थित धनपति देवी जायसवाल लघु माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक सौरभ सिंह सुबह करीब 7 बजे जिला मुख्यालय से विद्यालय जा रहे थे.

Advertisement

लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर इटकौली मोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने आरोपी वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Advertisements