सुल्तानपुर: जिले के करौंदीकला थाने के एसआई को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.एसआई शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने एक वाहन दुर्घटना मामले में गाड़ी रिलीज करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी.जौनपुर के ईसापुर निवासी अजय प्रताप सिंह की गाड़ी एक महीने पहले दुर्घटना के बाद करौंदीकला थाने लाई गई थी.
कोर्ट से रिलीज आदेश मिलने के बाद विवेचक एसआई ने कोर्ट में रिपोर्ट भेजने के एवज में पीड़ित से रिश्वत मांगी.पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने जांच की. आरोप सही पाए जाने पर टीम ने डीएम और एसपी को सूचित कर कार्रवाई की.
सिविल ड्रेस में पहुंची टीम ने पाउडर लगे नोट एसआई को देने की व्यवस्था की.जैसे ही एसआई ने रिश्वत के नोट जेब में रखे, टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.मोतिगरपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसआई को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीओ कादीपुर विनय गौतम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.