Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में डकैतों और लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, अगस्त में हुई सर्राफा व्यवसाई से करोड़ों की डकैती के बाद अब बदमाशों ने एक और बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार शाम को कार सवार बदमाशों ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर में एक आभूषण व्यवसायी से 10 लाख रुपए के आभूषण लूट लिए और उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए.
आइए जानते हैं पूरा मामला…
गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी (34) की सुदनापुर बाजार में सुरेश ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है, बुधवार शाम करीब 6 बजे वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह सुदनापुर-बाबूगंज मार्ग पर भरथीपुर नहर के पास पहुंचे, अचानक कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे वह गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों ने उनकी बाइक से आभूषण से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
विरोध करने पर बदमाशों ने किया हमला
जब सुरेश ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे असलहे के बट से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लहूलुहान सुरेश को छोड़कर बदमाश लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना के बाद सुरेश ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और मौके पर सीओ रमेश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा और चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका.
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
गंभीर रूप से घायल सुरेश को इलाज के लिए सीएचसी कूरेभार भेजा गया. घटना के बाद एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और खुलासे के लिए पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस ने एसओजी सहित विभिन्न टीमों को गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ रमेश कुमार ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.