Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कादीपुर से विधायक राजेश गौतम ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. 5-कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई. इस मुलाकात में विधायक ने प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी.
Advertisement
बैठक में विधायक ने अपने क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, इनमें बिजेथुआ धाम से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक सड़क का चौड़ीकरण शामिल था, साथ ही करौंदी कलां में विकास खंड भवन के निर्माण और सूरापुर को नगर पंचायत बनाने की मांग भी रखी गई. मुख्यमंत्री ने विधायक की सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया. उन्होंने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
विधायक ने प्रदेश की प्रगति और सनातन संस्कृति के संरक्षण में मुख्यमंत्री के योगदान की सराहना की.
Advertisements