सुल्तानपुर: भदैया ब्लॉक में तैनात लेखपाल नहीं मानते ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र, ग्रामीणों में आक्रोश

सुल्तानपुर: जब से भदैया ब्लॉक में चार्ज जिन्होंने संभाला है, तब से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आम जनमानस की समस्या को सुलझाने के बजाय उलझने में इनको आता है बहुत मजा. गरीब आदमी किसी तरीके से एक बार अपना आय जाति निवास बनवाने का प्रयास करता है, जो लेखपाल साहब बिना जांच पड़ताल के अपनी रिपोर्ट लगा देते हैं. जब से नए लेखपाल क्षेत्र में आए हैं लोगों की समस्या दिन के दिन बढ़ती जा रही है. अभिभावक से लेकर बच्चों तक लेखपाल साहब से परेशान है.

Advertisement1

जो भी बच्चा गरीब घर का होता है उसको पढ़ने के लिए सरकार द्वारा बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में बच्चों को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. जिसमें आय प्रमाण पत्र जात प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है. आय प्रमाण पत्र का सरकार द्वारा एक मानक तय किया गया है कि बच्चों के अभिभावक का प्रतिदिन की आमदनी क्या है उसी हिसाब से लेखपाल साहब को अपनी रिपोर्ट देनी होती है और भी बहुत सारी ऐसी जरूरत है जिसमें आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है. वृद्धा पेंशन, गंभीर बीमारी राशन कार्ड जो आम जनमानस की मूल समस्या है जिस पर सरकार बहुत प्रयास कर रही है कि कोई गरीब, वृद्ध, विकलांग, विधवा छुटने ना पाए सबको उनके अनुसार लाभ दिया जाए.

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है सरकार यह चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके जिससे सरकार की छवि अच्छी हो. सरकार की मंशा के अनुरूप लेखपाल हरबंस चौरसिया अपने नए-नए कारनामों के लिए जाने जाते हैं. बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना इनका पेशा बन गया है. सतीश कुमार यादव ग्राम जीयनपुर पोस्ट मिसिरपुर भदैया ,सुल्तानपुर का मूल निवासी है इन्होंने अपना आय, निवास,जाति आवेदन ऑनलाइन किया था आधार कार्ड में इनका जो निवास लिखा गया है वही आवेदन में भी डाला गया है उसके बाद भी लेखपाल द्वारा दो बार आवेदन को निरस्त कर दिया गया बार-बार इनके द्वारा यही कहा जा रहा है कि आप जो आईडी लगा रहे हैं वह मिसमैच है.

हद तो तब हो गई की आवेदक आधार कार्ड में जो लिखा गया है वही आवेदन कर रहा है। लेखपाल के द्वारा इसी आधार कार्ड पर एक महीने पहले जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है. लेकिन उनके द्वारा बार-बार कुछ फॉर्म को रिजेक्ट किया जा रहा है. एक मामला बदरुद्दीनपुर का भी है. कनकलाता पत्नी राम मूरत यादव कुछ दिन पहले इनकी शादी बदरुद्दीनपुर ग्राम सभा राम मूरत के साथ हुई थी कनकलाता ने निवास प्रमाण पत्र का आवेदन ऑनलाइन किया था ग्राम सभा प्रधान के द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र अपना आधार कार्ड तथा अपने पति का आधार कार्ड घोषणा पत्र जो भी उसमें लगता है. सब इन्होंने किया था उसके बाद भी लेखपाल द्वारा निरस्त कर दिया गया. नए लेखपाल से यहां की आम जनमानस अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन लेखपाल के द्वारा नहीं किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement