Vayam Bharat

सुल्तानपुर : सामूहिक विवाह घोटाला व मनरेगा में भ्रष्टाचार, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में सामूहिक विवाह घोटाला व मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सख्त नजर आए मंडलायुक्त गुरुवार को मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल ने डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास की हकीकत जानी. वहीं, बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार के मामले में कहा कि अगर जांच अधिकारियों की रिपोर्ट में समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह के दोषी होंगे तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बारिश व जलभराव के दौरान तीन दिनों तक मनरेगा के कराए गए कार्याें पर कमिश्नर सख्त दिखाई दिए, उन्होंने भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की बात कही.

Advertisement

दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे मंडलायुक्त गौरव दयाल को पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना, एसपी सोमेन बर्मा व सीडीओ अंकुर कौशिक ने पुष्पगुच्छ देकर मंडलायुक्त का स्वागत करते हुए पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में मौजूद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत उषा सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लंभुआ विधायक सीताराम बर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके बाद मंडलायुक्त की अध्यक्षता वपुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीन कुमार की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों,कानून व्यवस्था, दुर्गा पूजा दशहरा की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की.

बैठक में मंडलायुक्त ने सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में पाया कि अधिशाषी अधिकारी पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य की गति धीमी है तेजी लाने का निर्देश दिया. जल जीवन मिशन के पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाने से टूटी हुई सड़कों का मरम्मत कार्य कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता जेजेएम को निर्देशित किया. सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से सभी विभागों की बिन्दुवार प्रगति समीक्षा की. राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सबंधित मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें. पुलिस महानिरीक्षक ने दुर्गा पूजा दशहरा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में सभी संबंधित एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही लॉ एण्ड आर्डर के दृष्टिगत सभी को क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया.

समीक्षा बैठक से निकलने के बाद मीडिया ने उनसे सवाल किया कि बारिश में यहां मनरेगा में काम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट सामने आई इस पर उन्होंने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.  वही बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र के महुली में मुख्यमंत्री शादी विवाह में शादी शुदा जोड़ो का विवाह करा दिया गया था. जिसमें तीन अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में समाज कल्याण अधिकारी दोषी पाए गए, लेकिन उन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। इस पर कमिश्नर ने कहा हम जांच रिपोर्ट देखकर निश्चित कार्रवाई करेंगे.

कमिश्नर को पाकर ग्रामीणों ने लगाई शिकायतों की झड़ी

समीक्षा बैठक के बाद मंडलायुक्त गौरव दयाल विकास खंड कूरेभार के ग्राम पंचायत कूरेभार के पंचायत भवन पर डीएम , सीडीओ व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम चौपाल लगाई. जिसमें मंडलायुक्त ने सीधे जनता से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण को लेकर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए. चौपाल में सड़क, बिजली,स्वास्थ सहित अन्य कई मामलों की दो दर्जन से अधिक शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर मातहतों को दिशा निर्देश दिए। कूरेभार कस्बे के खादी भंडार के समीप हुए जलभराव की समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। वहीं हरिनाम के गांव से कड़कनाथ तक माइनर पर सड़क बनाने को लेकर आई शिकायत पर मंडलायुक्त ने नहर विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के साथ बीडीओ को मार्ग बनवाने को लेकर निर्देशित किया.

जबकि सीएचसी कूरेभार में जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करवाने व स्वास्थ्य सुविधाओ को सही करने को लेकर सीएमओ को निर्देशित किया. कूरेभार प्राथमिक स्कूल प्रथम में जलभराव की समस्या सहित स्टेशन जाने वाले जर्जर मार्ग को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया. इस दौरान कूरेभार के मनरेगा पार्क में पौध रोपण कर मंडलायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

इस मौके पर डीपीआरओ अभिषेक कुमार शुक्ला, डीडीओ अजय कुमार पांडेय ,परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह, डीसी मनरेगा कृष्ण देव तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ओपी चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता, एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला आईएएस, बीडीओ बल्दीराय बैशाली, बीडीओ श्री कांत तिवारी, महेश तिवारी, एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्र आदि रहे.

Advertisements