उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के असरोगा पावर हाउस के अंतर्गत अलीगंज बाजार में बिजली विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में ऊँचगांव, पूरे वेनिराय का पुरवा, अजियाऊर देवी, खांडसा, टिकरिया, मंझना व अलीगंज बाजार क्षेत्र के उपभोक्ता शामिल हुए. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में कुल 2.87 लाख रुपये की वसूली की गई.
बार-बार नोटिस देने के बाद भी बिल जमा न करने वाले 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए. कैंप में विभागीय टीम के संदीप वर्मा (टीजी सेकेंड), बिलिंग सुपरवाइजर राजकुमार दूबे, मीटर रीडर महेंद्र प्रताप, अनुराग यादव और लाइन मैन राजेश मौर्या मौजूद रहे. टीम ने बकाया बिल जमा करवाने के साथ उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान के लिए जागरूक किया.
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि समय पर बिल न चुकाने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे और अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा. विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा और राजस्व वसूली के लिए नियमित रूप से ऐसे कैंप आयोजित करता है. हाल के दिनों में बिजली बिल बकाया बढ़ने से विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा था. इस मेगा कैंप से विभाग को राजस्व प्राप्त हुआ और उपभोक्ताओं में समय पर बिल जमा करने की जागरूकता बढ़ी.