Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में दीपावली पर्व पर पटाखों की बौछार के बीच लापरवाही का आलम देखने को मिला. यहां कई लोग पटाखा फोड़ने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गए. राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में ऐसे मरीजों की भीड़ लग गई, जहां चीख-पुकार सुनाई दी.
शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पटाखे जलाने में सावधानी बरतने के बजाय मनमानी का परिचय दिया। चेतावनियों और जागरूकता अभियानों के बावजूद, लापरवाह तरीके से पटाखे जलाने के कारण कई पुरुष और महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने झुलसे लोगों को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज लाकर इलाज कराया, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की निवासी महिला आरती के दोनों हाथ झुलस गए, जिससे वह घंटों पीड़ा में तड़पती रही.
मुसाफिरखाना के एक युवक की हाथ में फटा सुतली बम
इसी क्रम में धम्मौर थानाक्षेत्र के विजय यादव का भी एक हाथ पटाखे से झुलस गया। वहीं, शहर के निवासी संजय का हाथ भी जल गया है. पड़ोसी जिले अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत पूरे मलिक निवासी कुलदीप ने सुतली बम जलाते समय सावधानी नहीं बरती और वह बम उसके हाथ में ही फट गया. गंभीर स्थिति में उसे सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसके हाथ में कई टांके लगे.
लगभग एक दर्जन मरीज पहुंचे
इस मामले पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अबसार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात 8 बजे के बाद लगभग एक दर्जन के आसपास मरीज इमरजेंसी में आए, जिनका इलाज किया गया है. उन्होंने बताया कि हालाँकि इनमें से कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है.