Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर : अपार आईडी नहीं बनाने पर 65 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस, तीन नोटिस के बाद स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

सुल्तानपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरतने वाले 65 प्राइवेट स्कूलों को मान्यता प्रत्याहरण का पहला नोटिस जारी किया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इन स्कूलों को 5 फरवरी तक सभी छात्रों की अपार आईडी बनाने का अंतिम मौका दिया है.

बीएसए उपेंद्र गुप्ता के अनुसार, सरकार ने कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए 12 अंकों की अपार आईडी बनाना अनिवार्य किया है. यह आईडी छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धियों को ट्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि, चिह्नित 65 स्कूलों में अभी तक एक भी छात्र की आईडी नहीं बनाई गई है. शासन स्तर से हुई समीक्षा में जिले की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई थी. इसके बाद सभी स्कूलों को तीन से सात दिन के भीतर शत-प्रतिशत अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया गया था.

 

विभाग की चेतावनी है कि तीन नोटिस के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. कुछ स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि मान्यता रद्द करना एक जटिल प्रक्रिया है। बीएसए ने यह भी बताया कि कई अन्य स्कूल भी आईडी बनाने की प्रक्रिया में बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों को भी चेतावनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और सभी स्कूलों से नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। अपार आईडी, भारत के छात्रों के लिए बनाई गई एक पहचान प्रणाली है। यह कार्ड, छात्रों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक रिकॉर्ड को एक जगह रखता है। इसे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) के नाम से जाना जाता है।

Advertisements
Advertisement