सुल्तानपुर: ओपी राजभर ने कहा- संजय निषाद का बयान केवल टीवी के लिए, गठबंधन में सब All is well

सुल्तानपुर: सुभासपा चीफ व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुल्तानपुर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने निषाद पार्टी चीफ डॉ संजय निषाद के हालिया NDA गठबंधन से अलग होने वाले बयान पर मजा लेते हुए संजय निषाद की चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वो (संजय निषाद) ये सब नही बोलेंगे, तो आपके टीवी चैनल में चलेंगे. संजय निषाद द्वारा ऐसा बयान देने से उनका और आपका दोनों का काम हो गया. वो सरकार के समर्थन में है. कहीं कोई दिक्कत नही है, गठबंधन में सब All is well है. राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर हुए सवाल पर INDIA गठबंधन के विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सपा मुखिया अखिलेश यादव कभी कांग्रेस को कोसते थे, कांग्रेस को भाजपा की B टीम बताते थे, वे आज कांग्रेस के साथ खड़े है.

बिहार में हुए चारा घोटाला में लालू प्रसाद का नाम जब आया, तो लालू यादव भी कांग्रेस को कोसते थे. कहते थे जो असली दोषी है, उन्हें छोड़ दिया गया और उन्हें फंसा दिया गया. ये सभी आज बिहार चुनाव के समय कांग्रेस के मंच पर उनके साथ खड़े हैं. वही कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई टिप्पणी की निंदा करता हूं. ये लोग पहले EVM को दोष देते थे, अब वोट चोरी की बात करते है. सरदार पटेल के साथ वोट चोरी हुई थी, उनके 13 वोटों की चोरी हुई थी लेकिन 1 वोट पाने वाले पंडित नेहरू को पीएम बना दिया गया था. जब ये लोग जीतते हैं तो EVM भी सही होती है. पेपर भी सही होते है और जब हारते हैं तो ये EVM-EVM चिल्लाते है.

उधर संभल हिंसा की 450 पन्नो की रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपे जाने और संभल में हिन्दुओं की घटी संख्या के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा- इसके लिए सपा-बसपा और कांग्रेस को जिम्मेदार है. इन सभी को जिम्मेदार ठहराते हुए ओपी राजभर ने कहा कि ये सब इन्ही की देन है. जब-जब इनकी सरकारें रही थी, तो ये लोग दंगा करवाते थे. तब कर्फ्यू लगते थे, जनहानि होती थी. मुख्यमंत्री को जो संभल हिंसा की जो जांच रिपोर्ट सौंपी गई है, उस रिपोर्ट में भी यही है कि ये इन पार्टियों की देन है. इन्ही पार्टियों के कारण वहां हिंदुओं की संख्या कम हुई है.

योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि योगी की सरकार को साढ़े 8 साल से ज्यादा समय हो गया है. अब तक इस सरकार में कहीं कोई दंगा नही हुआ और अगर कहीं कोई ऐसा करना चाहा तो उनपर कानूनी कार्यवाही की गई है. दरअसल ओपी राजभर सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी है. शुक्रवार रात अचानक वे सुल्तानपुर में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था व सरकारी परियोजनाओं के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की जिले के आलाधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की.

Advertisements
Advertisement