Vayam Bharat

सुल्तानपुर: बिना अनुमति किया ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर के करौंदिया स्थित चुनहा में साकेत अस्पताल के डॉक्टरों पर एक महिला और उसके नवजात की मौत का गंभीर आरोप लगा है. परिजनों का कहना है कि, डॉक्टरों ने बिना अनुमति के ऑपरेशन कर दिया. इस लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की जान चली गई. घटना के बाद परिजन शव लेकर बल्दीराय थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

परिजनों को भेज दिया खून लाने

सुल्तानपुर के करौंदिया क्षेत्र में शनिवार को लोहारिया गांव की यशोदा (35) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन साकेत अस्पताल लेकर पहुंचे थे. महिला के पति संतराम पासी का आरोप है कि, डॉक्टरों ने खून की कमी का हवाला देकर परिजनों को खून लाने के लिए भेजा. इसी बीच बिना अनुमति के ही ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की ही मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी नहीं दी.

एम्बुलेंस पर लादते समय चला मौत का पता

परिजनों ने बताया कि, डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत का हवाला देकर उसे रेफर कर दिया. जब वे एम्बुलेंस में लिटाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि, महिला और नवजात की मौत हो चुकी है, इस पर परिजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया. आरोप है कि, घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए.

पुलिस जांच में जुटी

शव को लेकर परिजन बल्दीराय थाने पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. बल्दीराय थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि, मामले की जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. और घटना की गहराई से जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, साकेत अस्पताल में अक्सर इस तरह की शिकायतें सामने आती रहती हैं.

Advertisements