सुल्तानपुर: बारा बंजारा और घुमंतू समाज को विशाल रैली के माध्यम से पंचायतीराज मंत्री ओ.पी राजभर ने दिया मूलमंत्र…

सुल्तानपुर: सूबे के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज सुल्तानपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बारा बंजारा और घुमंतू समाज को रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया, नगर के रानीगंज स्थित शक्ति मैरिज लॉन में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बारा समाज की ये उत्तर प्रदेश में ये पहली रैली है.

उन्होंने कहा  इस समाज के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं है जिसके चलते ये लोग केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, लिहाजा ऐसे पात्रों को एक वर्ष के भीतर लाभ दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत इस समाज के लोगों को बिजली के बिलों से मुक्ति दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कई योजनाओं की जानकारी देने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में चौपाल लगाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की पहली जातीय जनगणना होगी.

वहीं उन्होंने कहा कि, देश में पहली बार मुसलमानों में जागरूकता आई है. आज ये सभी शिक्षित होकर IAS PCS और डॉक्टर बनने का प्रयास कर रहे हैं, मदरसों भी आधुनिक शिक्षा के साथ मुस्लिमों का विकास किया जाएगा. वहीं बलिया में सुभाष्पा कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में. राजभर ने कहा कि, कार्यकर्ता से अभद्रता करने वा सस्पेंड कर दिया गया है,शाम तक थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की जाएगी.

वहीं शिकयतकर्ता पर उन्होंने जाकर कार्यवाही करवाने की बात कही.

Advertisements
Advertisement