सुलतानपुर: एकात्म मानववाद के प्रणेता और प्रखर राष्ट्रवादी नेता पं दीनदयाल उपाध्याय की 111वीं जयंती जिले के 1991 बूथों पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान व पौध रोपण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. गुरुवार को सुपर मार्केट स्थित दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया, परिसर की साफ-सफाई की और पौध रोपण किया.
भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेद्वी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब और दलित की आवाज थे. उन्होंने भारत माता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पं दीनदयाल जी के आदर्शो पर चलते हुए उनके अंत्योदय व स्वदेशी के सपने को साकार कर रही है. एकात्म मानववाद के मंत्र पर भारत का उदय हो रहा है. उन्होंने पंडित जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की.
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने अतिथि परिचय और प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया. कहा दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित था. मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को जिले के 1991 बूथों पर पं. दीनदयाल की 111वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. संगोष्ठी को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायन सिंह, डॉ आरए वर्मा, विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, सीताराम वर्मा,राजेश गौतम, ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी आदि ने संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.
संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व अतिथि स्वागत आनन्द द्विवेदी व प्रदीप शुक्ला ने किया. कार्यक्रम के बाद सांसद सीमा द्विवेदी ने शहर के सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी व अन्य नेताओं के साथ जीएसटी रिफार्म को लेकर व्यापारियों व अन्य लोगों से संपर्क व संवाद किया. उन्होंने लोगों को स्वदेशी बेचने व खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा सरकार नागरिक देवोभव: के मंत्र से काम कर रही है. इससे हर वर्ग को फायदा होगा.
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू,प्रवीन कुमार अग्रवाल,योगेंद्र प्रताप सिंह, सुमन सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार,डॉ प्रीति प्रकाश, कृपाशंकर मिश्रा, गांधी सिंह, सुनील वर्मा,आलोक आर्या, विवेक सिंह,आशीष सिंह रानू, पूजा कसौधन, मनोज मौर्या, चन्दन नारायन सिंह,रीना जायसवाल,एलके दूबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.