सुल्तानपुर: जिले में पेंशनर्स को अपनी मासिक बैठक के लिए उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है. तिकोनिया पार्क में एक पेड़ के नीचे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की जाती है. जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल हुए. पेंशनर्स एसोसिएशन के अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हर माह नियमित बैठक का आयोजन किया जाता है. बैठक में विभागीय समस्याओं पर चर्चा होती है. व्यक्तिगत समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है.
श्रीवास्तव ने कहा कि कई सालों से डीएम से बैठक कक्ष की मांग की जा रही है. पेंशनर दिवस पर भी यह मुद्दा उठाया जाता है. आश्वासन मिलता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. वरिष्ठ नागरिकों को जमीन पर बैठकर बैठक करनी पड़ती है.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में पेंशनर एसोसिएशन की बैठकें जिलाधिकारी कार्यालय, ट्रेजरी अफसर के मीटिंग हॉल या विकास भवन में होती हैं. लेकिन सुल्तानपुर में वरिष्ठ नागरिकों को बरसात, गर्मी और धूप में भी खुले में बैठना पड़ता है.