सुल्तानपुर: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला: महिलाओं समेत परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, वर्दी-दस्तावेज फाड़े

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज में पुलिस टीम पर वारंटी के परिवार ने हमला कर दिया. प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज, उपनिरीक्षक द्रिवेश त्रिवेदी और सिपाही शिवम तिवारी वारंटी कृष्णदेव सिंह उर्फ केडी सिंह और उमादेव सिंह को गिरफ्तार करने सुदनापुर पहुंचे. कृष्णदेव सिंह अपने घर के पीछे के दरवाजे पर उमादेव सिंह के साथ मिले. पुलिस ने जैसे ही कृष्णदेव को पकड़ा, वह छूटने की कोशिश करने लगा. उसकी आवाज सुनकर घर की महिलाएं साधना सिंह, श्रृष्टि सिंह, शशि सिंह, सुशीला सिंह और शुभम सिंह वहां आ गए. सभी लोग वारंटी को छुड़ाने लगे. साधना सिंह ने उपनिरीक्षक के बाएं हाथ के अंगूठे के पास दांत से काट लिया.

Advertisement

आपको बता दें अन्य लोगों ने सिपाही के साथ मारपीट की. आरोपियों ने न्यायालय से जारी वारंट को फाड़ दिया. परिवार के सभी लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया, उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी, लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और ईंट से हमला किया. पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी.

इस दौरान वारंटी मौके से फरार हो गए, पुलिस टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. कृष्णदेव सिंह और उमादेव सिंह पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. दोनों के खिलाफ अलग-अलग कोर्ट से वारंट जारी किए गए थे. जिसके बाद दरोगा द्वारा थाना प्रभारी को और सिपाही द्वारा 112 पुलिस को सूचना दी गयी. जब भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तब जाकर पुलिस कर्मियों की जान बच सकी. एसएचओ गोसाईंगंज राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि केस दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements