सुलतानपुर: बिहार के दरभंगा जिले में 28 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा महिला मोर्चा ने आक्रोश प्रकट किया. मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया पार्क से कलेक्ट्रेट गेट तक हाथों में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन कर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
काशी क्षेत्र महिला मोर्चा की महामंत्री बबिता तिवारी ने कहा दरभंगा में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के मंच से जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र शब्द बोले गए वह देश की सभी मांओं का अपमान है. राहुल गांधी को अपने मंच से बोले गए अमर्यादित शब्दों के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा पीएम की दिवंगत मां के लिए बोली गई अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत निंदनीय हैं. राहुल गांधी की झूठ, अफवाह व गाली-गलौज की राजनीति का जनता जवाब देंगी. महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन सिंह ने कहा कांग्रेस नेताओं का कृत्य देश को शर्मशार करने वाला है. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,जगजीत सिंह छंगू, डॉ प्रीति प्रकाश,रागिनी मिश्रा, जया सिंह,रीना जायसवाल, रेनू सिंह,कोकिला तिवारी,रेनू तिवारी,पल्लवी सिंह,मंजू तिवारी,संगीता शुक्ला,भावना राय,अनीता त्रिपाठी,अमृता गुप्ता,जानकी गुप्ता,सरिता, दयावती,आशमा खातून समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.