सुल्तानपुर: राशन विक्रेताओं का प्रदर्शन, कमीशन बढ़ाने से लेकर डोर स्टेप डिलीवरी तक की मांग

 

Advertisement1

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के राशन विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं का समाधान मांगा है. मंगलवार को सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से एक पत्र सीएम को भेजा है.

विक्रेताओं का कहना है कि वर्तमान में फोन फीडबैक सिस्टम में कई खामियां हैं। कई बार विरोधी लोग गलत जानकारी दे देते हैं। इससे अनावश्यक जांच का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि एक ही विभाग से जांच कराई जाए।कमीशन को लेकर भी विक्रेताओं ने नाराजगी जताई है. उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न पर 90 रुपये प्रति कुंतल और चीनी पर 70 रुपये प्रति कुंतल कमीशन मिलता है. जबकि हरियाणा, गोवा और दिल्ली में 200 रुपये प्रति कुंतल और गुजरात में 20,000 रुपये न्यूनतम गारंटी दी जाती है. अन्य प्रमुख मांगों में डोर स्टेप डिलीवरी में गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न की आपूर्ति, पुराना बकाया भुगतान, पेपरलेस कार्य प्रणाली का आदेश और स्वयं सहायता समूहों के लिए सीधे संचालक के खाते में कमीशन का भुगतान शामिल है. साथ ही एमडीएम और आईसीडीएस के खाद्यान्न पर भी एनएफएसए की तरह कमीशन की मांग की गई है.

एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अगस्त माह में पहले तीन दिन राशन वितरण रोक दिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

Advertisements
Advertisement