सुल्तानपुर: कादीपुर में आपदा पीड़ित परिवारों को राहत, 12 परिवारों को विधायक और एसडीएम ने दिए मुआवजे के चेक

सुल्तानपुर जिले के कादीपुर ब्लॉक सभागार में दैवी आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित की गई. विधायक राजेश गौतम और उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चेक और प्रमाण पत्र दिए.

राहत राशि पाने वालों में मदनपुर खुर्द की कलावती और सराय कल्यान की फूलजंहा शामिल हैं. रवनिया के राजपूत शैलेंद्र और कटघर पूरे चौहान के राधेश्याम को भी राशि मिली. बांगर कला के मनराज और बांगर खुर्द के बाबूराम को भी सहायता दी गई। कल्यानपुर के संतराम और मलिकपुर नोनरा की सुमन को राहत राशि मिली.

मालापुर जगदीशपुर की प्रमिला, सरैया कमौरा की यशोदा, रूपईपुर के मग्धू और जमालपुर की रेखा को भी सहायता राशि दी गई।विधायक राजेश गौतम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गांव और गरीबों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि दैवी आपदा पीड़ितों की मदद के साथ बीमारी में भी कई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.

विधायक ने कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में कादीपुर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और सभी लेखपाल उपस्थित थे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर श्रवण मिश्रा भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement