Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक वर्ष के भीतर हुई सड़क दुर्घटना में 52 बार सड़क खून से लाल हुई. सड़क हादसे में 32 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. दर्जनों सड़क हादसे ऐसे है जो थाने तक नही पहुँचे. सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल लोगों ने आपसी बातचीत से मामले को सुलझा लिया. वहीं कुछ मामले बाद में भी दर्ज हो सकते है.
केंद्र और राज्य सरकार सँयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर आए दिन जागरूकता अभियान चलाती रहती है. वहीं यातायात पुलिस के साथ नागरिक पुलिस भी सड़क सुरक्षा को लेकर चेकिंग करने के साथ चालान काटने के कार्य करती है. इस सबके बावजूद सड़क दुर्घटना में कमी नही आ रही है. वर्ष 2024 में गोसाईगंज थानाक्षेत्र में सड़क हादसे को लेकर कुल 52 मुकदमा पंजीकृत किया गया. इस 52 सड़क दुर्घटना में 32 लोगों की मौत हुई. वर्ष 2024 में गोसाईगंज थानाक्षेत्र में सबसे दर्दनाक सड़क हादसा 9 जुलाई को हुआ था. जिसमे दो भाइयों की जान चली गई थी। लखनऊ बलिया राजमार्ग पर इटकौली पेट्रोल पंप के पास कादीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक बाइक को रौंदते हुए पलट गई थी. जिसमें सगे भाई प्रिंस और रीवांश की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तीस सड़क दुर्घटना में एक-एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी. 21 सड़क हादसे में किसी की जान नही गई.
28 जून सड़क हादसा रहा था वर्ष का सबसे चर्चित मामला- 28 जून को कटका मायंग रोड पर महिलौ आशापुर गांव से पांच सौ मीटर पहले हुए सड़क हादसे ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. यह सड़क हादसा प्रदेश स्तर की खबर बनी थी. धनपतगंज थानाक्षेत्र मायंग गांव निवासी राम देव निषाद ने सपा नेता पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू व पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू और उनके सहयोगियों के ऊपर साजिशन सड़क हादसे में जगदेव निषाद की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने मामले की विवेचना की थी. थानाध्यक्ष की विवेचना में हत्या करवाने का मामला फर्जी पाया गया था. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने फाइनल रिपोर्ट लगाते हुए मामले को विधिक राय के लिए भेजी थी.
इस सड़क हादसे को लेकर जिले में खूब राजनीति हुई थी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता ने एक दूसरे के ऊपर खूब आरोप लगाया था. फिलहाल यह मामला अब शांत हो गया है.