सुल्तानपुर डकैती कांड: पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश में मुठभेड़, एक गिरफ्तार

सुल्तानपुर ।जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मोइली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। हॉफ एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश अजय यादव ऊर्फ डीएम पकड़ा गया है। सूत्रों की माने तो बदमाश के पैर में दो गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

Advertisement1

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मोइली के पीढ़ी-बगिया चौराहा मार्ग भेवतरी के नहर पटरी पर शोभावती इंटर कॉलेज के सामने मुठभेड़ हुई है। गोली की आवाज से ग्रामीणों की नींद टूट गई, जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते पुलिस पकड़े गए इनामी बदमाश को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां से डॉक्टर ने बदमाश को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत लारपुर निवासी अजय यादव ऊर्फ डीएम के रूप में हुई है। हाल ही में डकैती कांड में उस पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय पर पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisements
Advertisement