सुल्तानपुर: एक मकान से सरेशाम पचपन लाख की लूट, क्राइम ब्रांच समेत चार टीमें वर्कआउट में लगी, दो माह बीत गए, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड और दूसरे का डिमोशन तक हो गया. लेकिन इस सबके बीच नहीं हुआ तो वारदात का खुलासा, ये पूरा मामला है बल्दीराय के पूरे मिर्जा मजरे साहदुल्लापुर गांव का.’
3 अक्टूबर को सरे शाम मुंह पर मास्क लगाकर आए तीन बदमाशो ने गांव निवासी अंसार हुसैन के घर पर धावा बोला, लगभग 55 लाख कीमत के आभूषण और कुछ नगदी पार कर दिया, अंसार की पुत्र वधू महनाज ने तीन बदमाशों से अकेले मोर्चा लेते हुए विरोध किया. जिस पर बेखौफ बदमाशों ने पहले उसका सिर दीवार पर लड़ाया, फिर जमीन पर पटककर लात घूंसो से पीटा, बदमाशों ने चाकू से भी उस पर प्रहार किया, गर्दन से हाथ तक कई स्थानों पर चोट के निशान पाए गए.
गनीमत बस ये रही कि महनाज की जान बच गई, बदमाश घर के अंदर चार अलमारियों का लॉकर तोड़कर एक-एक जेवर चुन चुनकर भरा और भागने से पूर्व एक बदमाश ने फोन करके गाड़ी मंगाया. अंत में सभी बदमाश पीछे के रास्ते से फरार हो गए. पुलिस में लूट की तहरीर दी गई जिसे पुलिस अधिकारियों ने दबाव बनाकर चोरी में दोबारा लिखवाया तब मुकदमा दर्ज किया, घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ चार टीमें लगाई गई जो दो माह बाद भी खाली हाथ है.
इसके बाद तत्कालीन इंस्पेक्टर आरबी सुमन को एसपी ने सस्पेंड कर दिया. उनके स्थान पर धीरज कुमार को प्रभार सौंपा गया. लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो सका हां उनका डिमोशन कर उन्हें अतिरिक्त निरीक्षक बना दिया गया, उनकी जगह पर ट्रेनी सीओ अतिरिक्त आशुतोष कुमार को बल्दीराय थाने का प्रभार सौंपा गया है.