सुल्तानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खंड भदैया मंडल बरुई ने रविवार सुबह पखरौली गांव में पथ संचलन का आयोजन किया.
यह संचलन गांव के शांति सदन विद्यालय के पास स्थित श्रीमद् भागवत कथा के पंडाल से शुरू होकर गांव की गलियों से गुजरा और वापस पंडाल पर ही समाप्त हुआ. संचलन के दौरान स्वयंसेवक गणवेश में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे थे. उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष किए, जिससे पूरे मार्ग में उत्साह का माहौल बना रहा। पथ संचलन के मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया.
नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया और जगह-जगह जलपान व स्वागत की व्यवस्था की। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्र भावना, अनुशासन, सेवा और एकता का संदेश देना है. इसका लक्ष्य समाज को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है.
कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सेवा प्रमुख यदुवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. राम सहाय जी ने अध्यक्षता की, जबकि ब्रजराज जी और डॉ. सलिल श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे. सच्चिदानंद तिवारी, देवी प्रसाद, हरि ओम, सहित सैकड़ों लोग इस अवसर पर मौजूद थे.