सुल्तानपुर: पीएम को भेजा धन्यवाद पत्र, कहा- विपक्ष ने सत्ता में रहकर कुछ नहीं किया

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर एनडीए सरकार का समर्थन किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजा गया है. कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सोमवार को यह धन्यवाद पत्र सौंपा गया.

Advertisement

इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज एवं न्याय पंचायत के सभी स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे. सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने मीडिया से कहा कि एनडीए सरकार ने विचार-विमर्श के बाद जातीय जनगणना को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने सत्ता में रहते समय इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया। शर्मा ने स्पष्ट किया कि जातीय जनगणना और पहलगाम की घटना अलग-अलग विषय हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए हर भारतीय नागरिक तैयार है. विपक्ष के बयानों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Advertisements