सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले की इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी इस समय महाकुंभ प्रयागराज में सेवा दें रही हैं. महाकुंभ दिव्य कुंभ में हर चेहरे पर मुस्कान के प्रयास में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश डाक्टर हिमा बिंदु नायक महासचिव, उप सभापति अखिलेंद्र शाही, ट्रेजरार अरुण कुमार सिंह इंडियन रेड क्रॉस उत्तर प्रदेश के संरक्षण में प्रयागराज महाकुंभ मेले में उत्तर प्रदेश के स्वयं सेवकों द्वारा अपना सर्वोत्तम समय देकर घायलों /घबराहट से पीड़ित श्रद्धालुओ को एम्बुलेंस से कैंप लाकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा साथ में महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओ, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों एवम माला/संख/पूजा सामग्री बेचने वालों को रेडक्रॉस द्वारा चाय बिस्कुट वितरण किय जा रहा है.
इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवक द्वारा स्नान घाट पर गर्मी से बेहाल, चक्कर आकर बेहोश हो जाने पर तथा चोट आदि में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है अभी तक लगभग 45000 हजार लोगों को भोजन पुड़ी सब्जी खिचड़ी आदि प्रसाद 37000 लोगों को बैंडेज, एवम् दवा 647 लोगों को हॉस्पिटल 08 लोगों को सीपीआर 84 जरूरतमंदों को कंबल 37 लाभर्थियों बेचने वाले लोगों को तिरपाल आदि उपलब्ध कराया गया है. इस क्रम में मेला प्रभारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सेक्टर 5 तुलसी मार्ग हरिश्चंद्र चौराहा सेक्टर 24 चक्र माधव मार्ग ओम द्वार में लगभग 40 वालिंटियर द्वारा 14 जनवरी से लगातार सेवाएं उपलब्ध करा रहे है.
शुक्ल ने बताया कि हम लोग स्नान घाट पर एवं रात्रि में जरूरतमंदों की आवश्यकता अनुसार मदद करने का प्रयास कर रहा है. अभी तक मेला क्षेत्र में लगभग छह बार अग्निकांड में अपने वॉलिंटियर्स द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचा गया श्री शुक्ला जी ने बताया कि माननीय महासचिव डॉ हिमा बिंदु नायक ,उप सभापति अखिलेंद्र शाही, कैशियर अरुण सिंह जी ,द्वारा आए हुए श्रद्धालु भक्तों के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश प्राप्त होता रहता है और यह मंशा है कि समस्त श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार का कोई कष्ट न होने पाए इसके लिए हम सब को निरंतर तैयार रहने के लिए निरंतर दिशा निर्देश प्राप्त होता हैं.
सुबह-सुबह चाय का प्रसाद पाकर उपस्थिति तीर्थयात्रियों ने प्रसन्न होकर चाय का प्रसाद ग्रहण किया और रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना की घबराहट एवम हीट स्ट्रोक से पीड़ित होकर मूर्क्षित महिला को एम्बुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा शिविर में लाकर उचित प्राथमिक चिकित्सा देकर उसे उनके परिजनों के पास भेजा गया.
इस महाआयोजन में प्रयागराज जनपद के कार्यकारिणी समिति के कैसियर डॉक्टर रोहित पान्डेय एवं उनकी टीम तथा सह प्रभारी आरती श्रीवास्तव दीपिका सिंह,अनुराग सक्सेना, रत्नेश त्रिपाठी,शुभम पांडे हर्रियंक खंगारपुर एंबुलेंस डिविजन अशीम नाथ,उड़ीसा जगन्नाथ पुरी के वालिंटियर मोजूद रहे.