Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के बलदीराय क्षेत्र में एक अद्भुत घटना सामने आई है, हलियापुर थाना क्षेत्र के जरई कला गांव में बाबा बरहुजाख आश्रम के पास एक प्राचीन शिवलिंग मिला है, यह शिवलिंग चंदनाथ सिंह के पुत्र राजेश सिंह को मिला. राजेश सिंह पानी का छिड़काव कर रहे थे.
इस दौरान उन्हें जमीन में कुछ पत्थर जैसा दिखाई दिया. नजदीक जाकर देखा तो वह शिवलिंग के आकार का था, राजेश ने तुरंत वहां खुदाई शुरू की. दो से तीन फीट गहराई तक खुदाई करने के बाद भी शिवलिंग का अंतिम हिस्सा नहीं मिल पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने वहीं शिवलिंग की स्थापना कर पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी. चंद्रनाथ सिंह ने बताया कि परमपूज्य गुरुदेव बौराबाबा निर्मोही अखाड़ा अयोध्या के निर्देश पर 14 अप्रैल को यहां शिव मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.
शिवलिंग की खबर सुनकर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, इस दौरान लोकनाथ सिंह, नकुल सिंह, रणविजय सिंह, जितेंद्र और अक्षय समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.