सुल्तानपुर: थानाध्यक्ष और एसएसआई ने कीचड़ से निकाला शव, गड्ढे में दुर्गंध उठने पर पहुंची थी पुलिस

सुल्तानपुर: जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के चौकिया रोड परशुराम के पास एक गड्ढे से उठ रही दुर्गंध की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह और एसएसआई अरविंद राम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गड्ढे की जांच कराई. जांच के दौरान गड्ढे में भरे कीचड़ और पानी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ. मौके पर मौजूद भारी संख्या में लोग केवल वीडियो बनाते रहे, लेकिन कोई भी शव निकालने में मदद को आगे नहीं आया.

Advertisement

चारों ओर से बदबू और गंदगी के बीच लोग तमाशबीन बने रहे. ऐसे में लम्भुआ थाना प्रभारी अखिलेश सिंह और एसएसआई अरविंद राम ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए खुद कीचड़ में उतरकर शव को बाहर निकाला. इस दौरान दोनों की वर्दी भी कीचड़ से सन गई, लेकिन उन्होंने रेस्क्यू पूरा कर शव को बाहर निकाला. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

लोग लम्भुआ पुलिस की कार्यशैली और मानवीय व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ‘मित्र पुलिस’ की इस छवि ने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया है. SHO अखिलेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान कराई जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

Advertisements