सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने शनिवार को कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, तिराहों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए. एसपी ने महिला हेल्प डेस्क का गहन निरीक्षण किया.उन्होंने पीड़िताओं की शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी ली.
कार्यालय में अपराध रजिस्टर का निरीक्षण कर माल मुकदमाती और लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए. थाने के मैस में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई. टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर उन पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. शराब, खनन, पशु और वन माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की समीक्षा की गई. महिला संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता देने और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया. क्षेत्राधिकारी लम्भुआ और प्रभारी निरीक्षक को थाने में स्वच्छ वातावरण बनाने के निर्देश दिए. इसमें आम जनता के लिए बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और प्रसाधन की सुविधाएं शामिल हैं. साथ ही वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए गए.