सुलतानपुर: शराब की बोतल पर फ्री ऑफर का विरोध, आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में शराब की बोतल खरीदने पर एक बोतल मुफ्त देने की सरकारी नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुलतानपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन तिकोनिया पार्क में आयोजित किया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या ने जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति के नेतृत्व में सरकार की शराब नीति के खिलाफ अपना विरोध जताया.

Advertisement

 

पार्टी के जिला प्रभारी मो अख्तर और जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने इस मौके पर कहा कि योगी सरकार की यह नीति राज्य की जनता को नशे की लत में डुबाने की साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस नीति से प्रदेश की नई पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर बेरोजगारी का शिकार होगी. उन्होंने सरकार से इस “बंपर ऑफर” को तुरंत बंद करने की मांग की, क्योंकि यह समाज के लिए हानिकारक साबित हो रहा है.

 

आम आदमी पार्टी के महासचिव रामबिलास तिवारी और मीडिया प्रभारी अनुज दुबे ने शराब को समाज के लिए एक अभिशाप करार देते हुए कहा कि शराब के सेवन से न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि इसके कारण समाज में अपराध और हिंसा की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से इस शराब नीति को तुरंत वापस लेने की अपील की. इस कार्यक्रम में पार्टी के अन्य सदस्य अजीत श्रीवास्तव, भाष्कर देव मिश्र, अशफाक अहमद, पूनम श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

 

Advertisements