Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार देर रात्रि अपराध गोष्ठी का आयोजन किया, इस बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए. एसपी ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए.
उन्होंने मोस्ट वांटेड और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए, बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह और सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे. एसपी ने गुंडा, गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए, उन्होंने भूमि विवादों और आईटीएसएसओ पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा की. चौराहों और तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के अभियान की प्रगति का जायजा लिया, बैठक में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया.
एसपी ने बाजारों, सर्राफा की दुकानों और बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही आईजीआरएस और सीसीटीएनएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए कहा.